Sunday, July 25, 2021
सोनारी में जानलेवा हमलाकर युवक को किया घायल,एमजीएम में कराया भर्ती।
सोनारी थाना क्षेत्र के कुम्हार पाड़ा निवासी सोनू यादव पर रविवार को 8:30 बजे 6-7 लोगों ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. इस हमले में सोनू यादव गम्भीर चोटे आयी हैं. शिकायत के बाद सोनारी पुलिस ने उसकी चिकित्सा एमजीएम हॉस्पिटल में कराई है. सोनू यादव का कहना है कि हमलावर एरिया का रोड का काम पूरा होने के बाद भी नए सिरे से ईट बिछाना चाहते हैं. वे लोग उसके घर के गेट के सामने भी ईट्टा बिछाना चाह रहे थे, जिसका उसने विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर मारपीट की. सोनू यादव ने सोनारी थाना में लिखित शिकायत कर पुलिस से कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है. सोनू यादव का कहना है कि ऐसा लगता है कि वे लोग किसी का ईट्ट चोरी करके लाए हैं और वे उसे बिछाना चाहते हैं. हमलावरों में मनोज शर्मा, सनोज शर्मा, संतोष शर्मा, बबलू साहू, रवि साहू, विनोद साहू और राजेश शर्मा शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment