Tuesday, July 27, 2021

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कल राजभवन पर कांग्रेस का हल्ला बोल।

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में कल 28 जुलाई को राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक गण उपस्थित रहेंगे। राजभवन पर धरना और विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार से महंगाई कम करने का मांग की जाएगी।


No comments:

Post a Comment