झारखंड एकता मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में पटमदा प्रखंड के नेमजुड़ी गांव की मुलभूत समस्याओं से अवगत होने के लिए वहां पहुंचे. गांव का भ्रमण किया. यहां उन्हें कई समस्याएं देखने को मिली. जिसकी ग्रामीणों के साथ बैठक कर सूची बनाई गई. श्री खान ने सरकार व जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर इसका निदान कराने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात ग्रामीणों के आग्रह पर मोर्चा की ओर से लगभग 150 लोगों के बीच बारिश से बचने के लिए छाता का वितरण किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों में मंजू कर्मकार, भूतनी सिंह, वैशाखी सिंह, मायावती सिंह, मसूर सिंह, सनातन सिंह, माधव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे. गांव का भ्रमण करनेवालों में मोर्चा के आफताब खान के साथ मंज़ूर अली, शाहबाज़ आलम, इरफान अली, हाजी मुन्ना, रिंकू सिंह, अल्तमश खान आदि मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment