पंकज यादव ने अपनी याचिका में उल्लेख किया है कि वर्ष 2005 से झारखंड लगातार हॉर्स ट्रेडिंग का केंद्र बना हुआ है.और विधायक हमेशा सरकार बनाने में और राज्यसभा सदस्य चुनने में खुद को बेचते रहे हैं. अभी भी आधा दर्जन से अधिक माननीय विधायक हॉर्स ट्रेडिंग मामले में फंसे हुए हैं. माननीय विधायकों के इस करतूत से झारखंड की जनता हमेशा ठगी हुई महसूस करती रही हैजनहित याचिका में इनकम टैक्स, सीबीआई , ईडी, रांची एसएसपी ,कोतवाली थाने तथा विधायक जय मंगल सिंह को पार्टी बनाते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई है. उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि खुद को बेचने वाले विधायक और खरीदने वाली पार्टी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामला इंटर स्टेट का है जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र और यूपी का भी नाम आ रहा है इसलिए सीबीआई जांच जरूरी है .साथ ही मामला मनी लॉन्ड्रिंग का भी है ।
No comments:
Post a Comment