Sunday, July 4, 2021

एयरफोर्स कर्मी की अपराधियों ने की गोली मार कर हत्या।


बिहार के सुशासन बाबू के राज में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है और केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर में एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि रोजाना की तरह शनिवार की रात भी एयरफोर्स स्टाफ सुरेन्द्र यादव ड्यूटी पर गये थे और रविवार को उनका शव पावरग्रिड के पास से बरामद हुआ है। दरअसल, एयरफोर्ट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात सुरेन्द्र यादव की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शव के बगल में ही एक साइकिल भी रखा हुआ है।इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जतायी है, जिसके बाद पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं पर तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment