Sunday, July 4, 2021

दरभंगा ब्लास्ट मामले में एन आई ए कफिल से करेगी पूछताछ।

दरभंगा ब्लास्ट मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना  से गि’रफ्तार आ’रोपी कफिल को एन आई ए की टीम ने रिमांड पर ले लिया है। ए टी एस की सुरक्षा में एनआईए  की टीम आज आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर जेल से लेकर ए टी एस कार्यालय पहुंची, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी कफिल बड़ा खुलासा कर सकता है। आपको बता दें कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में NIA की गिरफ्त में 4 आतंकी है, उनमें से एक कफिल को आज एनआईए ने रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है।
वहीं, साथी सलीम बेउर जेल में ही है, जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। वहीं, दूसरी तरफ नासिर और इमरान को लेकर एन आई ए की दूसरी टीम दिल्ली पहुंची है, जहां मुख्यालय में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
दरभंगा ब्लास्ट  मामले में गिरफ्तार आतंकी नासिर  ने एन आई ए से हुई पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर सभी सन्न रह जाएंगे। आतंकी नासिर ने पूछताछ के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी एक चूक की वजह से बड़ा धमाका नहीं हो सका। अगर वो चूक नहीं होती तो पटरी पर दौड़ती ट्रेन में ही बड़ा धमाका होता। पूरी ट्रेन को ही उ’ड़ाने की साजिश थी।
पूछताछ के दौरान आतंकी नासिर ने ये कहा कि सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन  को उ’ड़ाने की साजिश थी। नासिर की माने तो उसने पेपर की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया था, जो एक बड़ी चूक हुई। हार्ड बोर्ड की वजह से ही केमिकल को मिलने में देरी हुई , जिसकी वजह से चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका।
आतंकी नासिर ने एनआईए  की पूछताछ में ये भी खुलासा किया कि ट्रेन में रखे बम को काजीपेट  में ब्लास्ट होना था लेकिन ये ब्लास्ट दरभंगा के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ। इसके साथ ही उसने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के इकबाल काना से उसे ऑनलाइन बम बनाने की ट्रेनिंग मिली थी। नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड से उसने ये बम बनाया था। दोनों एसिड के मिलने के बाद ही धमाका होना था लेकिन हार्ड बोर्ड की वजह से दोनों केमिकल के मिलने में देरी हुई लिहाजा ट्रेन में ब्लास्ट नहीं हो सका।

दरअसल, नाइट्रिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड के पार्टिशन के बीच एक कागज रखना था, जो दोनों एसिड पेपर को जलाते और फिर दोनों एसिड के मिलने के बाद जोरदार धमाका होता । इकबाल ने दोनों एसिड के पार्टिशन में कागज रखने को कहा था ताकि रामागुंडम और काजीपेट स्टेशन के बीच धमाका हो सके।
 चलती ट्रेन में धमाका करने की साजिश थी लेकिन नासिर से चूक हो गई। उसने एसिड के बीच के पार्टिशन में कागज की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया, जिसकी वजह से चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका। दोनों एसिड दरभंगा स्टेशन पर पहुंचने के बाद मिले, जिसके बाद ही धमाका हो सका।

No comments:

Post a Comment