जुगसलाई रेलवे फाटक पिता पुत्री आत्महत्या प्रकरण में जुगसलाई पुलिस ने रविवार को मामले के दूसरे आरोपी हरजीत सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी हरजीत कौर उर्फ बबली को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी तीनप्लेट कॉलोनी पेनार रोड थाना गोलमुरी से की गई है. आज दोनों को चिकित्सीय जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को बिष्टुपुर क्यू रोड के रहने वाले टिस्कोकर्मी प्रितपाल सिंह और उनकी एक 21 वर्षीय बेटी दलजीत कौर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. प्रितपाल सिंह ने अपने सुसाइड नोट में अपने बड़े भाई परमजीत सिंह परमजीत सिंह की पत्नी जसवीर कौर और छोटे भाई राजेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी हरजीत कौर के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक सुसाइडल नोट छोड़ा था. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पिछले दिनों पुलिस ने जसवीर कौर को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया था. जबकि उसके पति परमजीत सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. सभी आरोपी जेल भेज दिये गये हैं.
No comments:
Post a Comment