झारखंड में अमन साहू गैंग के गुर्गो पर झारखंड पुलिस की पैनी नज़र है इस वजह से राँची और लातेहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नामकुम थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में जिंदा करतूत और 6 पिस्तौल बरामद हुई है जो आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए लाया गया था.. झारखंड में अमन साहू बैंक के गुर्गो का लगातार गिरफ्तार होना इस बात के संकेत है कि झारखंड पुलिस ने अमन साहू पर पैनी नजर गड़ा कर रखी है लातेहार पुलिस ने पिछले दिनों अमन साहू के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया तो जानकारी मिली कि आपराधिक योजना बनाने के लिए रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और जिंदा कारतूस छिपा कर रखे गया है जो हत्या कर दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल में किया जाना है लातेहार पुलिस से मिली सूचना के आधार पर रांची एसएसपी ने डीएसपी हेड क्वार्टर वन के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापामारी कर कुंदन कुमार गिरी नामक अपराध करने को धर दबोचा गया
No comments:
Post a Comment