Monday, July 19, 2021

अवैध शराब का कारोबारी l गिरफ्तार, देसी शराब बरामद।


मानगो पुलिस कुमरूम बस्ती में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबारी गणेश कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने गणेश कालिंदी के घर से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने गणेश कालिंदी को जेल भेज दिया. मानगो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गणेश कालिंदी कुमरुम बस्ती स्थित अपने आवास पर अवैध शराब का कारोबार करता है. इस सूचना के बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया. हालांकि उस समय गणेश कालिंदी भागने में सफल हो गया था. बाद में पुलिस ने पुन: घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की.

No comments:

Post a Comment