घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. इस बात की सम्भावना है कि रंगदारी के लिये और दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसके पहले वर्ष 2020 के नवम्बर में भी अपराधियों ने उनके भाई गौरव कुमार को धमकी दी थी और घर के सामने खड़ी स्कार्पियों में तोड़फोड़ की थी. उस समय भी सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल पाया है. थाना में की गई लिखित शिकायत में राहुल कुमार ने बताया कि अपराधकर्मी तुलसी साव की घर की ओर से स्कूटी पर सवार होकर तीन अपराधकर्मी आये और फायरिंग करते हुये लाइन नम्बर तीन की ओर भाग गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरु कर दी है.
Tuesday, July 20, 2021
गैस कारोबारी के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग,जांच में जुटी पुलिस।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment