Tuesday, July 20, 2021

गैस कारोबारी के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग,जांच में जुटी पुलिस।


सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा लाइन नम्बर-5 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी के मालिक राहुल कुमार के आवास पर स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायिरंग की. अपराधियों ने आवास के सामने खड़ी उनकी स्कॉर्पियो पर भी गोली चलायी है. अपराधियों ने आवाज लगाकर राहुल के बड़े भाई गौरव को जान से मारने की भी धमकी दी और लाइन नम्बर तीन की ओर मुड़कर फरार हो गया. हालांकि अपराधियों की करतूत राहुल कुमार के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस उनका पता लगा रही है. वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट व धमकी भरी आवाज सुनकर राहुल और उनके भाई घर से बाहर आये और पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजिन व एक जिंदा गोली, एक खोखा और तुलसी साहू के घर के सामने से एक जिंदा गोली बरामद किया है।
घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. इस बात की सम्भावना है कि रंगदारी के लिये और दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसके पहले वर्ष 2020 के नवम्बर में भी अपराधियों ने उनके भाई गौरव कुमार को धमकी दी थी और घर के सामने खड़ी स्कार्पियों में तोड़फोड़ की थी. उस समय भी सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल पाया है. थाना में की गई लिखित शिकायत में राहुल कुमार ने बताया कि अपराधकर्मी तुलसी साव की घर की ओर से स्कूटी पर सवार होकर तीन अपराधकर्मी आये और फायरिंग करते हुये लाइन नम्बर तीन की ओर भाग गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरु कर दी है.

No comments:

Post a Comment