जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड स्थित डालडा बिल्डिंग में किराए के मकान में रहने वाला मोहम्मद फैज नाम का 22 वर्षीय युवक रविवार को दिन के 1:30 बजे बागबेड़ा बड़ौदाघाट पर खरकाई नदी में नहाने के दौरान डूब गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उससे नदी से बाहर निकाला और परसुडीह सदर अस्पताल लाया गया. जहां कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मोहम्मद फैज के पिता का नाम सैयद मोहम्मद फिरोज है. पांच भाई-बहनों में वह चौथे नंबर पर था. उसकी मौत की खबर से पुरानी बस्ती में मातम फैल गया. काफी लोग शव के साथ जमा हो गये थे. फिलहाल उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment