इस सभी उपलब्धि के कारण आज IMA की वीमेन विंग की चैयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकी डॉक्टर्स की टीम के की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. इस सम्मान को पाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने IMA और अमेरिकी डॉक्टर्स के टीम का आभार जताया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी और राज्य के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत हरेक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण के साथ लड़ाई लड़ा हैं, उनका आभार जताया है. उन्होंने इस सम्मान को राज्य की जनता को समर्पित किया है।
No comments:
Post a Comment