आबकारी विभाग की पुलिस ने आजादनगर थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर पारडीह चौक के पास से अवैध शराब लदी एक इंडिगो कार सहित चालक को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान कार की डिक्की से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की गई हैं. उत्पाद विभाग ने अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. बरामद किये गये शराब के ब्रांड में किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 10 पेटी, वह Tata Indigo Car (JH05AP-9599), कुल विदेशी शराब:- 90.0 लीटर जब्त किया गया है.
No comments:
Post a Comment