Wednesday, July 21, 2021

जैक ने बोर्ड एवम् इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा की।


झारखंड अधिविध परिषद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं के लिए नई तिथि की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 2021 तक आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार आयोजित होगी. इस संबंध में झारखंड अधिविध परिषद के सचिव द्वारा नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में बताया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के बाद संबंधित छात्र छात्राओं का अंक ऑनलाइन 26 जुलाई 2021 तक निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके लिए संबंधितओं को सूचित भी किया गया है. प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन कोविड-19 के लिए निर्धारित मापदंड के अनुरूप किया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय महाविद्यालय में विषयवार प्रयोगशाला कक्ष निर्धारित होता है, जिसमें कुल सीटें निर्धारित हैं. यह भी निर्देशित किया जाएगा की परीक्षा का आयोजन निर्धारित सीट के 25% परीक्षार्थियों के साथ ही की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन चार पालियों में होगा और प्रत्येक पाली का समय 1 घंटा का होगा. 2 पारियों के बीच में आधे घंटे का अंतराल रखा गया है. ताकि परीक्षार्थियों की भीड़ एक साथ एकत्रित ना हो. विद्यालय महाविद्यालय के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को समय के अनुसार ही बुलाएं. सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी प्रायोगिक परीक्षाएं गृह केंद्र पर ही आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा. केंद्र पर आने वाले सभी कर्मियों एवं परीक्षार्थियों के ताप की माप हेतु थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था अनिवार्य होगी।

No comments:

Post a Comment