परसुडीह पुलिस ने शहर में सक्रिय वाहन चोरों के एक बड़े गैंग का उद्भेदन कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया लालमोहन भूमिज उर्फ लालू हालुदबानी नाम उटोला नियर सरकारी स्कूल के पास का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक लालमोहन गैंग का सरगना है. इसके अलावा विक्रम पाल उर्फ विक्की सिद्धू कानू चौक हालुदबानी, शुभम यादव परसुडीह कोयला टाल के पास का और राज महली हालुदबानी तिरिल टोला के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जबकि इनके द्वारा चोरी के बाद लावारिस हालत में छोड़ दी गई दो मोटरसाइकिलें पहले ही बरामद की जा चुकी हैं. इस तरह पुलिस ने कुल 11 मोटरसाइकिलों व स्कूटी बरामद किए जाने का दावा किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया था।इस टीम में कुल 12 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था, जिसने बड़ी कामयाबी हासिल की और बड़े पैमाने पर चोरी की बाइकें व स्कूटी बरामद की. पुलिस को इस गैंग के कुछ और सदस्यों के नाम मिले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को उनका नाम तो बताया गया है, लेकिन फिलहाल उसे सार्वजनिक करने से परहेज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों की बिक्री का सौदा कर रहे हैं. वह चोरी की इन मोटरसाइकिलों को 10 से 15000 में खफा देते हैं. इस सूचना के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई की और बड़े गैंग का पर्दाफास कर दिया. छापेमारी दल में परसुडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दास के अलावे एसआई दिलीप कुमार, दीपक मौर्य, राहुल सिंह, संजीत कुमार, आनंद कुमार पंडित, रविंद्र कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव, एएसआई अरविंद सिंह, संतोष लाल टू डू और आरक्षी रविशंकर सिंह, नागेंद्र कुमार यादव और ठाकुर सच्चिदानंद सिंह शामिल थे।
No comments:
Post a Comment