सावन में शिवभक्तों के लिए कावंर यात्रा का अपना महत्व है। पर पिछले साल की तरह इस वर्ष भी आस्था पर कोरोना महामारी भारी है। आस्था पर भारी कोरोना महामारी को देखते हुए डाक विभाग ने देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग या मनोकामना लिंग बाबा बैद्यनाथ के दरबार मे हाजरी अगर नही लगा पा रहे हों तो बाबा का प्रसाद घर पर ही खा कर इस कमी को दूर कर सकते हैं। झारखंड सर्किल डाक विभाग ने लोगों की इन इच्छाओ को ध्यान में रखते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद घोरमाड़ा का पेड़ा , चूड़ा और बेल चूर्ण सहित प्रसाद को घर-घर पहुंचाने का निर्णय किया है । बस आपको इसके लिए अपने नजदीकी पोस्ट आफिस पर जाकर एक मनीऑर्डर (EMO) 251 रुपया या 501 रुपया का देवघर डाक विभाग को करना होगा और प्रसाद आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगा। डाक द्वारा श्रद्धालुओ को प्रसाद उनके घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने पंचमुखी कंपनी से करार किया है। बस आपको निश्चित रकम EMO करना होगा। यही नही डाक विभाग ना केवल बाबा बैजनाथ का प्रसाद बल्कि तिरुमला मंदिर , हनुमान गढ़ी अयोध्या ,सोमनाथ , अंकलेश्वर महादेव , महाकाल सहित अन्य ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाना शुरू किया है। पोस्ट मास्टर जनरल शालिनी कुजुर ने बताया कि ₹250 भेजने पर 200 ग्राम और ₹501 भेजने पर 500 ग्राम प्रसाद का पैकेट श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जाएगा प्रसाद के साथ-साथ ज्योतिर्लिंग की फोटो बेलपत्र ,मौली धागा , पेड़ा और चूड़ा विशेष रूप से तैयार पैकेट में आवश्यक मानकों का पालन करते हुए स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। 25 June से श्रद्धालुओं के घरों तक प्रसाद पहुंचाने की योजना चालू है।
No comments:
Post a Comment