Monday, July 5, 2021

एन एच 33 पर हुई 90 हजार की लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार।


एमजीएम थाना क्षेत्र के बाड़ाबांकी पुलिया के पास nh-33 पर अज्ञात चार अपराध कर्मियों द्वारा एक मछली वाहन को चाकू का भय दिखाकर खलासी और ड्राइवर से ₹90000 और मोबाइल फोन लूट लिए जाने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो बदमाशों को सिदगोड़ा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया सूरज गिरी सिदगोड़ा के बाबूजी बस्ती का और धनंजय सिंह भुईयाडीह ग्वाला बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया पिकअप वैन jh05/सीएल 9908 को भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पटमदा क्षेत्र के डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 31 मई 2021 को पिकऑप वैन का चालक व खलासी लातेहार से मछली बेचकर वापस बहरागोड़ा लौट रहा थे.आज रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबाकी एनएच 33 व पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने वाहन को रोक लिया। चाकू का भय दिखाकर ड्राइवर और खलासी को कब्जे में कर लिया. चालक से पीकऑप वैन की चाबी लेकर वाहन पर सवार हो गये. चालक के पास से बेची गई मछली का 90000 रुपया और मोबाइल फोन लूटकर पीकऑप वैन लेकर फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों को सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी में एस एस पी के टेक्निकल सेल ने मदद की. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि लूटकांड को अंजाम देने में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम भी उसने पुलिस को बता दिए हैं. धनंजय सिंह ने बताया कि उसने ड्राइवर का मोबाइल और पिकअप बैन दोनों को भोजपुर जिला में अपने एक संबंधी के पास छुपा कर रख दिया है, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हसन बाजार ओपी बसावनपुर के रहने वाले नंदजी नामक व्यक्ति के पास से बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment