Monday, July 5, 2021

राजद के 25वें स्थापना दिवस पर झारखंड में दोगुने उत्साह के साथ काम करने का लिया संकल्प।


 आज राजद के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने किया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थक और नेताओं को लाइव आकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 25वें स्थापना दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि इस मौके पर वे सभी के बीच नहीं आ पाए, वे जल्द ही अब लोगों के बीच आयेंगे।
इस दौरान रांची प्रदेश कार्यालय में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश राजद प्रभारी जयप्रकाश यादव सहित राजद कोटे से झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह मौजूद रहे उन्होंने भी राजद के 25 वें स्थापना दिवस पर नए जोश और उत्साह के साथ काम करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment