Sunday, July 4, 2021

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत।


पोटका के निकट हाता स्थित शाह स्पंज आयरन कंपनी के निकट हाइवा खलासी की मौत हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हो गया।मृतक बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है।बताया जाता है की कल रात को हाइवा का चालक मनोज महतो और उसका खलासी व सह चालक उज्जवल महता कंपनी से माल अनलोड कर बाहर निकले।गाड़ी में डीजल खतम होने के कारण दोनो के तय किया की रात को यही गाड़ी खड़ा कर सो जाते है।दोनो गाड़ी में सो गए।देर रात उज्जवल ने मच्छड़ काटने की बात कह कर हाइवा के छत पर सोने चला गया और हाई टेंशन तार के चपेट में आने से झुलस गया।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एमजीएम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment