मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि आसमान में कायम टर्फ लाइन झारखंड के उत्तरी भाग से होकर गुजर रहा है। मानसनू के कारक लो प्रेशर टर्फ बेल्ट के प्रभाव से शनिवार को राजधानी रांची समेत कई इलाके में झमाझम बारिश हुई। वहीं, कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड हुई। उन्होंने बताया कि झारखंड में बह रही दक्षिण-पश्चिम हवा बिहार पहुंच कर दिशा बदल रही है। इस कारण राज्य की सीमा से लगे इलाके में पूरबइया हवा का बहाव हो रहा है। इसके अलावा दस जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के और मजबूत होने की संभावना है। इसके प्रभावी होने से आमजन को उमस भरी गरमी से राहत मिलेगी और अच्छी बारिश होगी। बताया गया कि अभी से पूर्व आसमान में ऊपरी स्तर पर बादल बन रहे थे। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से डालटनगंज के रास्ते गर्म हवा का बहाव झारखंड में हो रहा था। इससे तापमान में बढ़ोतरी तो नहीं हुई थी, लेकिन उमस की स्थिति कायम थी और बरसने वाले बादल नहीं बन रहे थे।झारखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर कई इलाके में अच्छी बारिश हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक सबसे अधिक बारिश रामगढ़ में 43.2 मिमी दर्ज हुई। इसके अलावा कोनेर में 39.8, तेनुघाट में 39.6, ओरमांझी में 37.6, मैथन में 27.6, रांची में 27.0, जमशेदपुर में 24.0 और घाटशिला में 21.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य स्थान पर भी बारिश हुई।
रl
No comments:
Post a Comment