बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये घटना छपरा-सीवान राजमार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी माधव पाण्डेय अपनी पत्नी के साथ बाइक से छपरा से अपने गांव असहनी लौट रहे थे, तभी बेलगाम रफ्तार एक जीप ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे बुरी तरह से जख्मी हो गये।
इस हादसे के बाद जब उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई है। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment