हरमू रोड स्थित पांचू केंद्रीय कार्यालय में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अध्यक्षता में जिला प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई इस बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गोमिया विधायक लंबोदर महतो जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित थे बैठक में आजसू पार्टी के संगठन का विस्तार को लेकर चर्चा की गई राज्य सरकार के वर्तमान नीतियों को लेकर मंथन किया गया। बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा आज की बैठक जिला प्रभारियों के साथ की गई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं राज्य के हर जिले में सक्रिय सदस्य के साथ बैठक रखी जाएगी जिसकी घोषणा जल्द किया जाएगा आजसू पार्टी के संकल्प दिवस के अवसर पर 1000 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर कर एक नया आयाम स्थापित किया राज्य सरकार के नाक के नीचे खनन माफिया भ्रष्टाचार करते आ रहे हैं लेकिन सरकार इस मसले पर पूरी तरह से मौन है राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार किसी भी प्रकार से चिंतित नहीं है आजसू पार्टी मांग करती है इस जनगणना में ओबीसी के लिए एक अलग से कॉलम हो जिससे आरक्षण की सुविधा उसके लिए और बढ़े। इस संबंधित में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के समक्ष रखेगी। महागठबंधन के विधायक अब खुलेआम बालू माफिया जैसे कार्यों में लिप्त पाए जाते हैं प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्य में सहयोग करते हैं इन सब को लेकर राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है मौजूदा सरकार में सिर्फ राजनीतिक पक्षपात करने का काम कर रही है आजसू के नेता हरेलाल महतो पर मुकदमा कर एक नया संदेश देने की कोशिश कर रही राज सरकार लेकिन जनता समझ रही है कि आखिर मौजूदा सरकार क्या कर रही है।
No comments:
Post a Comment