मानगो में नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाया. मानगो के विभिन्न क्षेत्रो में बिक रहे गांजा व ब्राउन सुगर के अड्डों पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस के छापेमारी की भन लगते ही कारोबारियों के बीच भगदड़ मच गयी. गांजा बेचने और ब्राउन शुगर बेचने वालो के खिलाफ करवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में गांजा और ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस बारे में वह बाद में जानकारी देगी. लेकिन छापेमारी को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. जानकारी हो कि जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में इन दिनों ड्रग्स का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिस पर पुलिस अंकुश लगाने की तैयारी में है और नशे के कारोबारियों के खिलाफ करवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment