Monday, July 5, 2021

टाटानगर स्टेशन से आर पी एफ ने जब्त किए 36 बोतल अंग्रेजी शराब।


टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक यात्री के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं पकड़े जाने के भय से यात्री फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है. टाटानगर आरपीएफ ने स्टेशन गेट पर जांच के क्रम में संदेह होने के बाद एक यात्री को प्लेटफार्म गेट पर तैनात आरपीएफ की महिला जवान एसके मीना ने उसे रोका. यात्री अपने हाथों में दो बैग लिए हुए था. इस बीच यात्री पकड़े जाने के भय से वहां से दोनों बैग छोड़कर फरार हो गया. आरपीएफ की टीम ने उसके बैग को जब्त किया. तलाशी के दौरान बैग में अंग्रेजी शराब की 36 को मिली, जिसे जब्त कर लिया गया. आरपीएफ थानेदार संजय कुमार तिवारी का कहना है कि सोमवार की शाम 5 बजे की घटना है. आरपीएफ की ओर से मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरपीएफ के लिए अब परेशानी यह है कि यात्री की पहचान कैसे की जाय. इसकी जानकारी आरपीएफ की ओर से वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment