ज्ञापन की एक प्रति लिपि अंचलाधिकारी जमशेदपुर को भी सौंपी गई. परंतु अंचलाधिकारी कार्यालय द्वारा कहा गया कि आप लोग एक बार फिर इन आवेदन कर्ताओं से वृद्धावस्था पेंशन के लिए फार्म भर कर देने को कहा गया एवं संघर्ष समिति के सदस्यों को नए फार्म उपलब्ध कराया गया. जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान योजना तथा स्वामी विवेकानंद निशक्त विकलांग स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के फार्म उपलब्ध कराए गए हैं. समिति से कहा गया है कि इससे भर कर दिया जाए. इन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा राजन सोनकर, मनोज साहू, उदय घोष, उषा देवी, स्वर्ण सिंह, लाला दिलीप कुमार गुप्ता एवं कई अन्य सदस्य थे.
Saturday, July 3, 2021
नागरिक संघर्ष समिति द्वारा उपायुक्त सौंपा गया ज्ञापन।
नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा जिला उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें बताया गया है कि जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 12 सितंबर,2019 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 90 आवेदन, राज्य समाजिक सुरक्षा अंतर्गत विधवा पेंशन योजना के 67 एवं दिव्यांग पेंशन योजना के दो आवेदन जमशेदपुर में अंचलाधिकारी के कार्यालय में जमा किए गए थे, परंतु 18 महीने बीत जाने के बावजूद आज तक मजबूर और बेसहारा इन लोगों को पेंशन नहीं मिला. ज्ञापन में उपायुक्त से तत्काल कार्यवाही कर इन मजबूर एवं बेसहारा लोगों को पेंशन देने का अनुरोध किया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment