Saturday, July 3, 2021

500 ग्राम गांजा के साथ एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार।


सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के दिशा निर्देशन में गठित जुगसलाई पुलिस की एक टीम ने ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नौशाद शमीमा बेगम और अमजद अली तीनों गरीब नवाज कॉलोनी गौरी शंकर रोड और खरखारी रेलवे ब्रिज के पास के रहने वाले हैं उनके पास से करीब 5:30 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत ₹50000 है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया की विधि व्यवस्था डीएसपी अकरम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें वह स्वयं भी शामिल थे.
इसके अलावा शीला मींज एवं अन्य पुलिस अधिकारियों भी टीम में थे. इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गरीब नवाज कॉलोनी में छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान मोहम्मद नौशाद के पास से 80 पुड़िया गांजा, जिसका वजन 240 ग्राम, शमीमा बेगम उर्फ धागी के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से सात बड़ा पुड़िया करीब 89 ग्राम गांजा बराबर किया गया. अमजद अली के पास से 33 पीस कोरेक्स व्हाइटनर और नाइट्रोजेन का 10 टेबलेट भी बरामद किया गया है. मोहम्मद नौशाद एवं शमीमा बेगम का अपराधिक इतिहास रहा है. इसके पहले भी वे लोग एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment