Monday, July 26, 2021

गुड़बांधा से पन्ना के साथ तीन गिरफ्तार,भेजा गया जेल।


गुड़ाबांधा पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से पन्ना पत्थर काला धंधा करने व गुड़ाबांधा क्षेत्र से अवैध तरीके खनन कर पत्थर निकालने व उसे चोरी छुपे बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया विवेक गुप्ता कानपुर जिला के सहरुपनगर हर्षनगर उत्तर प्रदेश निवासी, आजादनगर रोड नम्बर-6 मानगो जमशेदपुर के निजामुद्दीन और स्थानीय गुड़ाबांधा निवासी सनातन श्यामल शामिल हैं. गुड़ाबांधा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गुड़ाबांधा एरिया पहाड़ी से अवैध खनन कर पन्ना पत्थर निकालकर एक बाहर से आये तस्कर को बेचने के प्रयास में हैं.
इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से पन्ना पत्थर जैसा लग रहा एक हलका निला पत्थर बरामद किया है. उसे जब्त कर लिया गया है, जिसे जांच के लिये लैब में भेजा जायेगा. पुलिस के मुताविक अभी उसकी कीमत का आकलन नहीं किया गया है. इस सम्बंध में पुलिस ने धारा 379/ 414/ 411/ 34 भादवी एवं 33 भारतीय वन अधिनियम 4/21 एम एम डी आर एक्ट के तहत तीनों प्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार गुप्ता, सनातन श्यामल एवं मोहम्मद निजामुद्दीन मानगो जमशेदपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

No comments:

Post a Comment