Monday, July 26, 2021

डॉ. कुमार उनकी पत्नी व स्टाफ के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं, एसएसपी से शिकायत।


सिदगोड़ा मेन रोड बाजार स्थित आरोग्यम अस्पताल एण्ड डायग्नोस्टिक रिसंच सेन्टर के संचालक डॉ. श्रवण कुमार व उनकी पत्नी निवेदिता सिंह के साथ रविवार को अस्पताल में घुसकर की गई मारपीट, बदतमीजी व तोड़फोड़ की घटना की लिखित शिकायत डॉ, श्रवण कुमार ने सीनियर एसपी से की है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अस्पताल को किराये पर लेकर चलाते हैं. रविवार को अपराहन दो-तीन बजे के आस-पास कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खाँ के बड़े बेटे विशेष खान व अश्विनी खान उर्फ आजाद खान, सौरव झा व उनके अन्य कुछ गुंडे किस्म के दस-बारह लड़के अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही बैठकर प्रसाद खा रहे थे. जिससे अस्पताल आने- जाने में दिक्कत महसुस हो रही थी. डॉ श्रवण का कहना है कि उन्होंने युवकों से अस्पताल के सामने के रास्ते से थोड़ा बगल साईड हटकर प्रसाद खाने का आग्रह किया. इतने में ही वे सब मुझपर आग-बबुला होकर चिखते हुये कहने लगे कि हमे पहचानते नहीं, तुम्हरे बाप की जगह है. इतना कहते हुए न जाने कहाँ से लाठी-डंडे व हॉकी स्टीक लेकर हमे मारने के लिए दौड़ पड़े. किसी तरह से हमने अस्पताल के बरामदे में ही दौड़-भागकर बमुश्किल से अपनी जान बचायी.
इतने से उन सबों का मन न भरा तो ये सभी हमारे पीछे-पीछे अस्पताल के अन्दर आकर हमारे महिला स्टाफ के मना करने पर उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे. साथ ही साथ मेरे व अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ गाली-गलौज मार-पीट करते हुए बदतमिजी पर उतर आये. अस्पताल में रखे हमारे कीमती सामान को तितर-बितर करने लगे. डॉ. का कहना है कि अपने व कर्मचारी के साथ मार-पीट, दुव्यवलर व गाली-गलौज के संबंध में संबंधित थाना सिदगोड़ा जाकर घटना की पुरी जानकारी दी. थाने के बड़ा बाबू द्वारा कहा गया कि छोटी-मोटी झगड़े की बात है. थाने के बाहर ही मामले को आपस में सुलझाने की नसीहत उन्होंने दी. कोई कार्रवाई न होता इनका मन बढ़ गया है. अब वे दोबारा से पूरी तैयारी के साथ आक्रमण करने की फिराक में हैं. वे लोग लगातार अस्पताल के आस-पास ही लगातार चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. डॉ. श्रवण का कहना है कि उन सबों की नियत कुछ ठीक नहीं लग रही है. उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर उनके विरुद्ध जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मामले की जांच में वे पुलिस प्रशासन का पूरा का पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. इस प्रकार की घटना से हम व हमारी महिला स्टाफ काफी डरी हुई है।

No comments:

Post a Comment