Monday, July 26, 2021

सरकार गिराने की साजिश रचने वालों को झारखंडी दलित,आदिवासी, मूलवासी समाज मुहतोड़ जवाब देगा : बीएस नायक


रांची में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सरकार को अस्थिर करने की साजिश कैसे रची गयी थी. पकड़े गये लोग किस-किस के सम्पर्क में थे. वहीं राज्यों से विभन्न राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियायें भी आनी शुरु हो गयी है. झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विजय शंकर नायक ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा है कि हेमंत सरकार को अस्थिर करने वाली शक्तियां अपनी मंशा में कभी कामयाब नहीं होगी.
इन्होंने कहा की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने वाले सत्ता के दलालों पर झारखंडी समाज की कड़ी निगाहें हैं. श्री नायक ने कहा की भाजपा बिना सत्ता के रह नहीं पा रही है. सत्ता के बिना बिन पानी मछली की तरह तड़प रही है. येन केन परकरेन सत्ता हथियाने के सभी कार्य कर लोकतंत्र को अपने गंदी विचारों से गला घोटने का कार्य कर रही है. जिसे अब बर्दास्त नही किया जाएगा. झारखंडी दलित आदिवासी मूलवासी समाज इसका मुहतोड़ जवाब देगा.

No comments:

Post a Comment