Tuesday, July 20, 2021

जंगल में पेड़ से लटकता पुरुष और जमीन पर पड़ा महिला का शव मिलने से हड़कंप।

घाटशिला थाना अंतर्गत भादुआ गांव के पास जंगल में खरस्वती नदी के बगल में एक महिला और एक पुरुष का शव मंगलवार की सुबह किसानों ने देखा तो हड़कंप मच गया। पुरुष का शव एक पेड़ से झूलते हुए पाया गया जबकि महिला का शव पास ही जमीन पर पड़ा हुआ था।शव मिलने खबर जैसे ही खाली वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुरुष की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जाती है जबकि महिला की उम्र 25 के लगभग थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। हत्या या आत्महत्या दोनों की आशंका जताई जा रही है शवों के मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला हत्या या आत्महत्या का है स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
दूसरी और ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा थी कि गत रात बंगाल की एक महिला को अपने पति की खोजबीन करते हुए देखा गया था।

No comments:

Post a Comment