Tuesday, July 20, 2021

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद जबकि 2 घायल,घायल जवानों का इलाज के लिय अस्पताल में भर्ती कराया गया।


यह घटना छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके की है । कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्‍सलियों ने दीनदहाड़े हमला कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया, वहीं 2 अन्‍य जवान घायल है। घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों जवान अभी खतरे से बाहर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायाणपुर विधायक चंदन कश्‍यप अबूझमाड़ इलाके का दौरा करने मंगलवार की सुबह निकले थे । उनकी सुरक्षा के लिए जवानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया था। इसी दौरान नक्‍सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जिसमें आईटीबीपी के जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गये। वहीं 2 अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। नक्‍सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्‍सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। जबकी विधायक चंदन कश्यप को समय पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।

No comments:

Post a Comment