कदमा पुलिस ने विवाह का झांसा देक यौन शोषण के एक मामले में कदमा भाटिया बस्ती निवासी व पेशे से ड्राईवर मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को चिकित्सीय जांच के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है. मुन्ना सिंह बहुत पहले कभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भी वाहन चलाया करता था. जानकारी हो कि मुन्ना सिंह के खिलाफ कदमा की ही रहने वाली एक महिला ने 14 जून 2021 को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व लाखों की ठगी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में एक शिकायतवाद दाखिल किया था. कोर्ट के आदेश से कदमा पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. उसके बाद महिला के आरोपों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. महिला परित्यक्ता व दो बच्चों की मां है. बहुत पहले उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. मुन्ना सिंह कदमा भाटिया बस्ती में किराए का मकान लेकर रहता है. वह ड्राइविंग के पेेेशे से जुड़ा है. उसका मानगो में भी अपना मकान हैै।
मूलत बिहार के जमुई जिला निवासी मुन्ना सिंह पर आरोप है कि वह 2012 से ही पीड़िता के संपर्क में था और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाता था. उसने गर्भपात का भी आरोप लगाया था. लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया. एक सप्ताह पूर्व पीड़िता ने सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट से से लिखित शिकायत कर कहा था कि आरोपी फोन कर व दूसरे माध्यम से उस पर केस उठाने का दबाव बना रहा है. उसे धमकी भी दे रहा है. यहां तक की महिला ने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली थी. शिकायत के बाद सिटी एसपी से मामले को गम्भीरता से लिया और उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिये थे।
No comments:
Post a Comment