Sunday, July 4, 2021

दिल्ली हवाई अड्डे से करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त, चूड़ियों में छुपाकर ले जा रहे थे।


दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 7.5 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है। यह हेरोइन नए कूरियर टर्मिनल पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जब्त की। बताया जाता है कि इस हेरोइन को चूड़ियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कूरियर के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही है। 

जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कूरियर की तलाशी ली। कूरियर की तलाशी ली गई तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। इसमें रखी 78 चूड़ियों में से 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कुरियर किसी अफ्रीकी देश से भेजा गया था और गुरुग्राम के किसी फर्जी पते पर आना था। हेरोइन बरामद कर ली गयी है और इस मामले में जल्द ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। गौरतलब है कि जनवरी में सीमा शुल्क अधिकारियों ने 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 510 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसे रस्सियों के अंदर छुपाया गया था।

No comments:

Post a Comment