Saturday, July 3, 2021

ट्यूब डिवीजन के वाटर टैंक में एक पुरुष की लाश मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस।


टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के वाटर टैंक में एक अज्ञात पुरुष की तैरती हुई लाश मिली है. लाश 8 से 10 दिन पुरानी है. शव डिकम्पोजड हालत में है. उससे काफी बदबू आ रही थी. शनिवार को जब कर्मचारी ने बदबू आने की शिकायत की तो सुरक्षाकर्मियों ने छानबीन शुरु की और पाया गया कि एक लाश बुरी तरह टैंक में सड़ी हालत में तैर रही है. बाद में बर्मामाइंस पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम केे लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू ने बताया कि टैंक में करीब 15 से 20 फूट पानी था।
जिसमें लाश तैर रही थी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी के मुताविक मृतक टैंक में कैसे पहुंचा और कैसे उसमें गिर गया, यह जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे प्लांट में सीसीटीवी कैमरा लगा है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जायेगा. सीसीटीवी कैमरे में अगर उसका फुटेज मिलता है तो उससे भी घटना की सच्चाई का पता चल सकता है. थाना प्रभारीी के मुताविक कोई कर्माचारी अथवा कोई व्यक्ति मिसिंग है कि इसका भी पता लगाया जा रहा है. बर्मामाइंस पुलिस के मुताविक टाटा स्टील ट्यूब डीविजन का कोई कर्मचारी मिसिंग नहीं है. शव को पहचानने की कोशिश की जा रही हैै. पहचान के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि व्यक्ति कब से व कैसे गायब है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

No comments:

Post a Comment