पंचायतों के विकास को 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि कि आवंटन में भेदभाव एवं नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक कर इस मामले में विचार किया तथा उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया। पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि विकास कार्यों के लिए राशि आवंटन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका जीता-जागता उदाहरण देवघर पंचायत है। जहां के लिए 22 लाख रुपए का आवंटन है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 8 जुलाई को प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य उपायुक्त से मिलेंगे तथा अपनी बात रखेंगे। बैठक में विश्वजीत भगत, राजू बेसरा, यमुना हो, प्रभा हाँसदा, द्रोपती मुण्डा, नागी बोयपाई, बबीता करुवा, राजू पात्रों, महिंद्र आल्डा, पूर्णिमा हेम्ब्रम, तरुण पाल, कन्हैया करूवा,जितेन हेम्ब्रम, देवला मुर्मू , श्वेता जैन, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment