Tuesday, July 20, 2021

झारखंड में पंजाब रेजीमेंट सेंटर की भर्ती रैली 23 अगस्त को, रामगढ़ कैंट में होगा आयोजन।


पंजाब रेजिमेंटल सेंटर द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) में 23 अगस्त 2021 से युद्ध विधवाओं/ पूर्व सैनिकों/ सेवारत सैनिकों/ सेवानिवृत्त सैनिकों के भाइयों/ पुत्रों/ बच्चों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 23 अगस्त से स्पोर्ट्समैन वर्ग की स्क्रीनिंग (सिख और डोगरा) की जाएगी। सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेडमैन की भर्ती 24 अगस्त से और सोल्जर जीडी (सिख और डोगरा) की भर्ती 26 अगस्त 2021 से होगी। उत्कृष्ट खिलाड़ी और संगीतकार के अलावा ओपन वर्ग में कोई भर्ती नहीं की जाएगी। 
सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों और कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सोल्जर क्लर्क / एसकेटी उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और कुल मिलाकर 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सोल्जर ट्रेड्समैन (साइंस, हाउस कीपर और मेस कीपर) के लिए उम्मीदवारों को साधारण कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सभी सोल्जर ट्रेड्समैन के (साइंस, हाउस कीपर और मेस कीपर को छोड़कर) उम्मीदवारों को साधारण कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment