Tuesday, June 29, 2021

बीपी-शुगर सहित आधा दर्जन रोगों की जांच कर सकेंगी सहिया।


 स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी महती भागीदारी निभाने वाली सहिया की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते हुए उन्हें कई बीमारियों के लक्षणों की प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी दी है। इसी के तहत मंगलवार को जुगसलाई सीएचसी की तरफ से 11 पंचायतों की सहिया को विभिन्न बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के लिए ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग का आयोजन दक्षिण छोटा गोविंदपुर पंचायत भवन में किया गया। जिसमें जुगसलाई सीएचसी के बीटीटी खोकन भगत ने स्वास्थ्य सहिया को बीपी जांच, शुगर जांच, ऑक्सीमीटर से ओक्सीजन लेबल एवं पल्स जांच, खून की कमी का पता लगाने के लिए हिमोग्लोबिन जाँच, थर्मामीटर से शरीर का तापमान जांच, स्लाइड से मलेरिया, कोविड का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की ट्रेनिंग दिया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त मौजूद थे। उन्होंने ट्रेनिंग ले रही सहिया दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सहिया दीदी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोविड-19 जैसी महामारी में भी लोगों के घर-घर जाकर मुफ्त में करोना जांच का काम कर रही हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा रही है। उनका भी वे बखूबी निर्वहन करेंगी। 
इस दौरान सहियाओं ने अपनी समस्या से बीटीटी एवं सामाजिक सेवा संघ के संयोजक को अवगत कराया। दोनों ने साहियाओं की मांगो से सिविल सर्जन को अवगत करा कर जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति विश्वजीत भगत, विवेक गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment