सामाजिक सेवा संघ के सलाहकार सह पंचायत समिति मोहन भगत के नेतृत्व में मध्य गदरा पंचायत के राहरगोड़ा एवं अन्य मोहल्लों में बरसाती बीमारी और मच्छरों का प्रकोप से बचने के लिए घर-घर ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। लगभग 50 घरों में संघ के कार्यकर्ताओं ने जाकर ब्लीचिंग पाउडर प्रदान किया। संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि संस्था की ओर से ब्लीचिंग पाउडर वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा। जिससे बरसात में होने वाली मच्छर जनित बीमारियों से लोग बच सके। इस कार्य में विश्वजीत भगत विवेक गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार, लिली हेंब्रोम, रंजीत,ज्योति पूर्ति आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment