मांनगो डिमना रोड में बुधवार को मनचले को युवती से छेड़खानी महंगी पड़ी। पहले तो युवती ने खुद उसकी खबर ली और बाद में उसके द्वारा शोर मचाये जाने पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. युवती ने उसे डंडे से पीटा. उसका कहना है कि फोन और वाट्सअप पर युवक उसे काफी परेशान कर शारिरिक संबंध बनाना चाहता था. पुलिस के मुताविक लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. युवती का कहना है कि वह मानगो के एक पैथलॉजी सेंटर में काम करती है. खून जांच के दौरान युवक ने उसके शरीर को छुने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसने गलत करने की कोशिश की।उस समय तो युवती ने उसे कुछ नहीं बोला, लेकिन बाद में वह कई दिनों से लड़की के फ़ोन और वाट्सअप पर गंदे -गंदे मैसेज भेज रहा था. मामला अभी चल ही रहा था कि बुधवार को मनचले ने लड़की को एकांत में देख कर उसके साथ गलत करने का कोशिश किया. जिससे युवती आगबबूला हुई और उसने मनचले को छटी का दूध याद करा दिया. लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए युवक की ऐसी पिटाई की कि युवक जिंदगी भर याद रखेगा. लड़की ने डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई की. जिससे युवक अचेत पड़ गया. कि सब देखते रह गए,हालांकि तभी उसे देख वहां काफी भीड़ लग गयी. भीड़ ने भी लड़की के साथ छेड़खानी सुनकर युवक को खुब धुना।
No comments:
Post a Comment