Wednesday, June 30, 2021

बाजार में धड़ले से चल रहे है 500 के नकली नोट,आप रहे सावधान।


सावधान ! मार्केट में ₹500 के नकली नोटों के पहुंचने का अंदेशा है. नोटों पर बारीकी से नजर रखनी है. छोटी-छोटी माइनर त्रुटियां नकली नोटों में देखी जा रही है. ₹500 के एक नोट में रिजर्व शब्द के इंग्लिश स्पेलिंग में मिस्टेक देखा गया है. reserve की जगह resurve लिखा हुआ पाया गया है. इसके बाद से क्रेता और विक्रेता सावधानी तो बरत रहे हैं, लेकिन इसकी बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार की जरुरत है. इसलिए क्रेता विक्रेता दोनों वर्ग के लोगों को आगाह किया जाता है कि ₹500 के नोट को अच्छी तरह ठोक बजा कर जांच कर लें और उसके बाद ही लेनदेन करें. वैसे लोगों को भी आगाह किया गया है जो किसी एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं अथवा बैंक काउंटर से पैसा ले रहे हैं तो वहां नोट का मिलान कर लें. पैसा निकालने के बाद अवश्य स्पेलिंग का मिलान कर लें. अथवा अधिकृत सरकारी बैंक से नोट की पुष्टि करा लें. अपनी सूचना की भी पुष्टि करा लें और तथ्यों को सामने रखें कर आश्वस्त हो लें।

No comments:

Post a Comment