बोकारो संपदा न्यायालय ने बोकारो स्थित मारुति नेक्सा के शोरूम को अतिक्रमण क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद बोकारो स्टील की टीम आज शोरूम को तोड़ने पहुंची। जिस पर शोरूम के मलिक द्वारा विरोध किया गया।शोरूम के मालिक का कहना था की यह जमीन बोकारो स्टील प्रबध्न द्वारा दिया गया तो अतिक्रमित कैसे हो गया। वही जिला प्रशासन द्वारा नेक्सा शोरूम के मलिक को दो दिन का समय दिया गया है।बताया जाता है की बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी को उक्त जमीन गाड़ियों को रखने के लिए दिया गया था। जबकि हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी ने उक्त जमीन में नेक्सा का शोरूम बना दिया। बोकारो स्टील ने इस दौरान इस भूखंड पर ध्यान नहीं दिया। अब जबकि न्यायालय ने उक्त भूखंड को अतिक्रमित घोषित कर दिया है ऐसे में इस भूखंड को खाली कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है।
No comments:
Post a Comment