Monday, June 28, 2021

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव,पुलिस कर रही है मामले की जांच।



मानगो से सटे और सरायकेला-खरसांवा जिला में पड़ने वाले कपाली के बांदुगोड़ा में हरिमंदिर के पास जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के आमने-सामने होने की सूचना के बाद सोमवार की दोपहर कपाली थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा है. दोनों पक्ष अभी थाने पर मौजूद हैं. थाना में उनकी ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि हरिमंदिर बांदुगोड़ा की विवादित जमीन को पहले पक्ष ने महतो से खरीदने की बात कही और उस पर दहारदीवार बना रहा था. लेकिन इसी बीच दूसरे पक्ष ने काम को रोकवा दिया और मामला एसडीओ कोर्ट में चला गया. एसडीओ ने पहले दावेदार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. थाना प्रभारी का कहना है कि सोमवार को दूसरा पक्ष उस जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम करवाने लगा. उसके बाद पहले पक्ष ने उसे रोका और विवाद बढ़ने पर थाना प्रभारी ने काम रोकवाया और दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया है. उनसे कागजात मांगे गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment