बोकारो में ममता को शर्मशार किया गया, एक नवजात बच्चे को फेकने का मामला सामने आया है, हरला थाना क्षेत्र में वास्तेजी पुल के नीचे एक नवजात बच्चा मिला। बच्चे को कार्टून में डालकर कपड़े में लपेटकर फेका गया था, देखने से बच्चा 1 से दो दिन का लग रहा है। आसपास के लोगों ने जब आज सुबह देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर नवजात बच्चे का शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि बच्चा को किसने फेका है और किसका है, घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र की।
No comments:
Post a Comment