सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए तीसरे साप्ताहिक लाॅकडाउन का असर बाजार में दिख रहा है। सुबह से ही रांची के कोकर, लालपुर, डंगराटोली, प्लाजा चौक, मेन रोड, डोरंडा, अशोक नगर, हरमू, हीनू, रातू रोड, मोराबादी, बूटी मोड़ और कांटाटोली में सड़कें आम दिनों की अपेक्षा काफी सुनसान हैं। इन इलाकों में कहीं भी सब्जी मंडी या दुकान नहीं खुली है। वहीं लोग भी सड़कों पर कम दिख रहे हैं। सड़कों पर कई स्थानों पर पुलिस की चेकिंग हो रही है। सड़क पर अकारण निकलने वाले वाहन चालकों से पूछताछ भी की जा रही थी। लाॅकडाउन में पैदल भी बिना कारण के घर से बाहर निकलने की मनाही है। साप्ताहिक लाॅकडाउन में दूध और ब्रेड की दुकान खोलने की छूट मिली है।
Sunday, June 27, 2021
तीसरा साप्ताहिक लॉक डाउन भी रहा असरदार,दुकानें बंद और सड़कें रही सुनी,चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment