उलीडीह थानान्तर्गत डिमना रोड ओल्ड चेकपोस्ट के पास पीपल पेड़ के नीचे से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान मानगो गौड़ बस्ती निवासी कोंदा बानरा के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने उसकी मौत को संदिग्ध मानते हुये उसका इंक्वेस्ट तैयारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के कारणों का सही-सही पता चल पायेगा. वैसे आशंका है कि किसी अज्ञात बीमारी से उसकी मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक भीक्षाटन कर जीवन यापन करता था।
No comments:
Post a Comment