Friday, June 25, 2021

बिरसानगर में नशे के हालत अर्धनग्न मिली युवती मानगो की रहने वाली है,पुलिस मामले की कर रही है जांच।



बिरसानगर जोन नंबर 6 में नशे की हालत में एक 20 वर्षीय युवती को पुलिस ने बरामद किया. युवती मानगो की रहने वाली है. देर रात सीसीआर की सूचना पर पुलिस ने लड़की को बरामद किया और उसका मेडिकल टेस्ट एमजीएम हॉस्पिटल में कराया गया है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. आरम्भीक जानकारी के मुताविक युवती के हबिचुअल् होने के संकेत दिये गये हैं. वैसे मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसके साथ किस तरह की हरकत की गई है. युवती के पिता को पुलिस ने थाने पर बुला लिया है. वह डेंटिंग पेंटिंग का काम करता है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की आसियान अनारा के घर में उसके मामा के बेटे की बर्थडे पार्टी थी।
जिसमें उसने अपने करीबी मित्रों को बुलाया था. मानगो की रहने वाली लड़की अपने एक सहेली के साथ पार्टी में गई थी. पार्टी में सभी लोगों ने शराब पी. लड़कियों को भी शराब पिलायी गयी थी. युवती की बातों पर भरोसा करें तो लेकिन उसके साथ कुछ गलत नहीं किया गया है. बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार का कहना है कि आसियान आनरा और राकेश बीरूआ दो युवकों को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस लड़की के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वैसे इस बात की चर्चा है कि लड़की को शराब पिलाई गई है और उसके साथ कुछ गलत भी किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने युवती के पिता को बुलवाया है. उसके पिता का कहना है कि लड़की शराब की आदि हो गयी है।

No comments:

Post a Comment