Friday, June 25, 2021

विधायक सरयू राय ने राज्य स्थापना दिवस के नाम।हुए घोटाले की जांच सीबीआई से करने की मांग की।


जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर  झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह, 2016 एवं 2017 के अवसर पर हुए टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत, साज-सज्जा घोटाला की जाँच एसीबी अथवा सीबीआई से कराने की मांग की है।श्री राय ने कहा की टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत, साज-सज्जा घोटाला, मेनहर्ट घोटाला से अधिक गंभीर है । उन्होंने कहा है की यह घोटाला वर्ष 2016 और 2017 में 15 नवम्बर को हुए झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में स्कूली बच्चों के बीच टॉफी- टी शर्ट बाँटने और गीत-संगीत की महफिल सजाने तथा राँची शहर की साज-सज्जा से संबंधित हैं।इस घोटाला की जाँच विधान सभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति कर रही है. इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में भी एक रिट याचिका पर सुनवाई चल रही है।मामले की जाँच कर रही विधान सभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति सरकार के संबंधित विभागों से प्राप्त आवश्यक सूचनाओं की जाँच कर रही है. ये सूचनायें याचिकाकर्ता द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष भी रखी जाने वाली हैं. क़ायदे से राज्य को बदनाम करने वाले इस घोटाले की जाँच एसीबी के हवाले की जानी चाहिये. टी-शर्ट खरीद का मामला दो राज्यों से संबंधित है तो इस घोटाला की जाँच सीबीआई को भी सौंपी जा सकती है।


No comments:

Post a Comment