Friday, June 25, 2021

साकची बाजार में चोरों ने दिया बड़े घटने को अंजाम,10 लाख नकद सहित सुनो की हुई चोरी।

साकची झंडा चौक के पास बीती रात कपड़े की चार दुुकानों में चोरी हुई। दुकानों का शटर हटाकर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है की अपराधियों ने ₹10 लाख नगद समेत सामानों की भी चोरी की है । पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने फैशन वर्ल्ड नाम की रेडीमेड कपड़े की दुकान का एसी का ग्लास हटाकर दुकान में प्रवेश किया और कैश काउंटर का लॉक तोड़कर ₹7 लाख रुपये नकद निकाल लिए । इसके अलावा कुर्ता हाउस नामक दुकान से से ₹5000 और अभिनंदन दुकान से भी करीब 10 से ₹15000 नकद की चोरी हुई है l वहीं एम मार्ट नाम की दुकान से ₹2 लाख रुपये कैश चोरी किया गया है। आज सुबह दुकानदारों ने दुकान खोलने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मामले की जांच की जा रही है । पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि जानकारों ने ही कांंड को अंजाम दिया है।

No comments:

Post a Comment