Thursday, June 24, 2021

नियुक्ति के पहले स्थानीय नीति का निर्धारण हो - मंच


झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष -सह -हटिया विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड में नियुक्ति से पूर्व स्थानीय नीति का निर्धारण करने की मांग आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। श्री नायक ने कहा कि झारखंड में वर्षों से खाली पड़े पदों में नियुक्ति करने की घोषणा का झारखंडी सूचना अधिकार मंच स्वागत करता है। लेकिन बिना स्थानीय नीति का निर्धारण किए नियुक्ति झारखंडी युवा बेरोजगार साथियों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के निर्धारण की मांग की. झारखंड का गठन हुये 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं मगर आज तक स्थानीय नीति नहीं बनी. भाजपा ने अपने फायदे के लिये स्थानीय नीति परिभाषित कर दी. श्री नायक ने कहा कि झारखंडी सूचना अधिकार मंच यह जोर-शोर से मांग करता है की पूर्ववर्ती सरकार की नीति को खत्म कर नई नीति बनाये. ताकि स्थानीय बेरोजगारों को लाभ मिले।

No comments:

Post a Comment