Sunday, June 27, 2021

अर्पण संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ, 905 यूनिट रक्त संग्रह।



अर्पण की और से आयोजित महा रक्तदान शिविर भगवान बिरसा मुंडा जी को समर्पित रहा , सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्वस्थ मंत्री  बन्ना गुप्ता ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया । इसके बाद शिविर में अर्पण के संस्थापक सदस्य दिवंगत नंद किशोर मुंडा(मामा जी) को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद 905 रक्तदाताओं ने रक्त देकर संक्रमण काल का रिकार्ड बना डाला साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 2100 पौधें वितरित किए। कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने की। विशिष्ट अतिथि राकेश्वर पांडे,वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह,ब्रजभूषण सिंह वरिष्ठ प्रकार, कांग्रेसी नेता अजय सिंह , आशुतोष राय आदि ने भी अपने विचार रखे। 


No comments:

Post a Comment